बहरापन का एकमात्र अचूक दवा ओंगा ?

बहरापन का एकमात्र अचूक दवा ओंगा ? 2 बूंद इसका काफी है बहरापन दूर करने के लिए

      दोस्तों आज आपको जिस औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं उसको हम ओंगा के नाम से जानते हैं इसका रंग सफेद और लाल होता है इसका जो स्वाद है फीका और मीठा होता है इसका जो स्वरूप है और इसका स्वरूप की गणना की जाए तो इसके पत्ते गोल होते हैं और इसके बीज से एक निकलती है जिसमें छोटे और कोमल कांटे से युक्त बीज होते हैं इसके स्वभाव की बात किया जाए तो ओंगा माघ दीर्घ एवं शीतल प्रकृति का होता है और इसके हानिकारक की बात की जाए तो ओंगा की बीज का नाश करते हैं 

ओंगा के लाभकारी गुण:-

     अगर इसके गुण की बात किया जाए तो या पाचक फुर्ती लाने वाली एवं रक्त विकार नाशक शरीर की ऐठन काले दाग खुजली और जय हो धर्म में लाभकारी होता है इसकी दातुन मुंह को शुद्ध करती है और दांतो को मजबूत भी करती है और इसके पत्ते का रस चीनी में मिला करके स्त्री को पिलाने से मासिक धर्म बंद हो जाता है तथा पत्तों का रस आंखों पर लगाने से धुंधला दिखाई देना बंद हो जाता है इसके बीजों को चावल में मिला करके खीर बनाकर सेवन करने से भूख लगना बिल्कुल ही बन जाते हैं और बीजों का पेस्ट सेवन करने से बवासीर की बीमारी दूर हो जाती है 

बहरापन दूर करने में इसका उपयोग:- 

        आइए दोस्तों जानते हैं कि किस प्रकार से इसका प्रयोग बहरापन दूर करने में होता है तो राई के तेल को गर्म करके ओंगा के तेल को दो-दो बूंद कान में डालने से कितना भी पुराना बहरापन का रोग हो दूर हो जाता है जो ओंगा है इसके दो-दो बूंद तेल कान में डालना है कितना भी पुराना चाहे जन्मजात बहरापन हो तो भी सुनाई देना शुरू हो जाता है यह हर पेड़ पौधे में दोस्तों प्राण होता है पेड़ पौधों में इतना ज्यादा औषधि गुण छुपा होता है कि जो कि मरे हुए व्यक्ति को भी जीवित कर सकते हैं लेकिन दोस्तों हमें विश्वास नहीं होता है जब आपको विश्वास नहीं होता है तो आपको पेड़ पौधे से मिलने वाले लाभ भी नहीं मिल पाते हम इनके औषधि गुणों को धीरे धीरे भूल गए इसलिए हम इस से मिलने वाले फायदे से अनजान हैं 

ओंगा के अन्य लाभ:-

        इसके बाद मित्रों जलोदर को दूर करने का कार्य करता है ओंगा का चूर्ण और सफेद घूमची का चूर्ण को मिलाकर खाने से जलोदर के रोग में लाभ मिलता है पेट में दर्द होने पर ओंगा की जड़ अजवाइन को बराबर मात्रा में पीसकर के बने हुए चूर्ण को फंकी के रूप में पीने से पेट के दर्द दूर हो जाते हैं और आपको मेडिकल पर मिलने वाली दवा की तरह किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है दोस्तों यह था ओंगा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी बढ़िया लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ