सर्दियों में रुखी बेजान त्वचा को मक्खन जैसी मुलायम, गोरी व चमकदार बनाए रखने के लिये स्पेशल विंटर बॉडी लोशन

 दोस्तों आज आपको हम बताएँगे की कैसे आप घर में मौजूद इन्ग्रीडिअन्‍ट्‌ से अपना स्पेशल विंटर बॉडी लोशन बना सकते है क्योंकि दोस्तों सर्दियों में अक्सर हमारी त्वचा पर सूखापन आ जाती है, भद्दापन आ जाती है जिसे दूर करने के लिए आप मार्केट से तरह-तरह के बॉडी लोशन खरीद कर लाते है जोकि केमिकल से बने होते है लेकिन आपको मैं जो लोशन बताने जा रहा हूँ वह नेचुरल होने के साथ मार्केट से कई गुना ज्यादा असरदार है जो सूखापन को ख़त्म करके त्वचा को सॉफ्ट स्मूथ बना देगा, लाइटेन बना देगा तो चलिए बताते है की इस बॉडी लोशन को कैसे बनाकर तैयार करना है 

सर्दियों में रुखी बेजान त्वचा को मक्खन जैसी मुलायम, गोरी व चमकदार बनाए रखने के लिये स्पेशल विंटर बॉडी लोशन


अपको यह स्पेशल विंटर बॉडी लोशन बनाने के लिये आवस्यकता इन्ग्रीडिअन्‍ट्:-
  1. एलोवेरा जेल
  2. आलमंड आयल 
  3. ग्लिसिरिन 
  4. वेसेलिन 

स्पेशल विंटर बॉडी लोशन बनाने का तरीका:-

अपको यह स्पेशल विंटर बॉडी लोशन बनाने के लिये सबसे पहले साफ़ कटोरे में 3 से 4 चम्मच एलोवेरा जेल लेना है आप किसी भी कम्पनी का एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आपको एलोवेरा जेल मार्केट वाला ही उसे लेना चाहिए क्योंकि अगर आप इसमें फ्रेश एलोवेरा जेल उपयोग करेंगे तो आप इसे कुछ दिनों तक स्टोर करके रख पाएंगे इसलिए आप मार्केट वाला ही एलोवेरा जेल इस्तेमाल करिए अगला इन्ग्रीडिअन्‍ट् आपको इसमें आलमंड आयल यानि की बादाम का तेल और फिर आपको इसमें दो चम्मच ग्लिसिरिन डाल देना है और फिर अंत में एक चम्मच वेसेलिन डालकर इसे अच्छे से मिला लेना है अब हमारा स्पेशल विंटर बॉडी लोशन बनाकर तैयार हो गया है आप इसे कई दिनों तक स्टोर करके रख सकते है आइये अब हम जान लेते है इसको कैसे इस्तेमाल करना है 

स्पेशल विंटर बॉडी लोशन इस्तेमाल करने का तरीका:-

   दोस्तों वैसे तो इसका इस्तेमाल करने का कोई समय नहीं है आप जब भी नहाते है या फिर हाथों-पैरों को धोंते है तो आप इसे लेकर अपने त्वचा पर लगाकर मसाज कीजिये और इसे अपने त्वचा में अच्छे से सोखाये यह आपके त्वचा को मुलायम, चिकनी और चमकदार बनाये रखेगा 

स्पेशल विंटर बॉडी लोशन काम कैसे करता है जानें:-

       दोस्तों स्पेशल विंटर बॉडी लोशन में इस्तेमाल किया गया एलोवेरा जेल त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है, आलमंड आयल त्वचा को स्वस्थ्य और नरम बनाये रखता है, ग्लिसरीन सूखापन को दूर करके मुलायम व चिकनी बनाने की काम करेगी और दोस्तों आपको पता ही होगा की वेसेलिन त्वचा को मुलायम व फटने से बचाती है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ